One Liner Current Affairs in Hindi 15 February 2021
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में 15 फरवरी ( One Liner Current Affairs in Hindi 15 February 2021 )
ऑनलाइन, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाइनर में दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर करंट अफेयर्स ( Current Affairs on Daily, Weekly and Monthly basis in one liner for Competitive Exam Preparations online )
Q1- 14 जुलाई , 2020 को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पोबा रिजर्व फॉरेस्ट को एक वन्य जीव अभयारण्य में अपग्रेड ( उन्नत ) करने की घोषणा की । पोबा रिजर्व फॉरेस्ट स्थित है
उत्तर - धेमाजी जिले में
Q2- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( ASI ) की एपिग्राफी शाखा द्वारा दक्षिण भारत का पहला संस्कृत लेख खोजा गया है - चेवरोलू गांव ( गुंटूर जिला )
उत्तर -आंध्र प्रदेश में
Q3- पुर्तगाल के सहयोग से भारत में पहले राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय की स्थापना की जाएगी
उत्तर - लोथल , गुजरात में
Q4- भारत में पहले गंगा केंद्रीकृत एक्वालैब की स्थापना की जाएगी
उत्तर -देहरादून ( उत्तराखंड ) में
Q5- विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र की स्थापना की जाएगी
उत्तर -गुजरात सरकार द्वारा
Q6- 3 जनवरी , 2020 को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ( केवीआईसी ) द्वारा गुजरात में पटोला साड़ी के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु पहला सिल्क प्रोसेसिंग प्लांट शुरू किया गया
उत्तर -सुरेंद्रनगर जिले में
Q8- जनवरी , 2020 में अपनी तरह के पहले कछुआ पुनर्वासन केंद्र की स्थापना की गई
उत्तर - भागलपुर फॉरेस्ट विवीजन , बिहार में
Q9- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) द्वारा छोटे उपग्रहों का प्रक्षेपण करने के लिए दूसरे प्रक्षेपण केंद्र की स्थापना की जाएगी
उत्तर -थुथकुड़ी ,तमिलनाडु में
Q10- दिल्ली में पहले स्मॉग टावर की स्थापना की गई है
उत्तर -लाजपतनगर मार्केट में
Q11- 27 दिसंबर , 2019 को तेल विपणन कंपनी बीपीसीएल द्वारा निर्मित एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया गया
उत्तर -बरकानी गांव ( बलांगीर जिला ) , ओडिशा में
Q12- विदेश मंत्रालय द्वारा हिंद महासागर क्षेत्र ( IOR ) प्रभाग में शामिल किये गए 2 देश हैं
उत्तर -मेडागास्कर और कोमोरोस
Q13- 25 दिसंबर , 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग दर्रे के नीचे रणनीतिक सुरंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर ' अटल सुरंग ' रखा । यह सुरंग जोड़ती है
उत्तर -हिमाचल प्रदेश के मनाली को लेह , लद्दाख तथा जम्मू - कश्मीर से
Q14- 12 दिसंबर , 2019 को विश्व का पहला तरल हाइड्रोजन वाहक जहाज ' सुइसो फ्रंटियर ' लांच किया
उत्तर -जापान ने
Q15- 7 दिसंबर , 2019 को भारत में पहली बार पशु किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए
उत्तर - भिवानी ( हरियाणा ) में
Q16- दिसंबर , 2019 में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता हेतु भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ( FSSAI ) द्वारा 4 सितारा रेटिंग के साथ ' ईट राइट स्टेशन ' प्रमाणन प्राप्त करने वाला देश का पहला स्टेशन है
उत्तर - मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
Q17- चेनानी - नाशरी सुरंग का परिवर्तित नाम
उत्तर -डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल
Q18- देश में प्लास्टिक अपशिष्ट से निर्मित सबसे बड़ा चरखा स्थापित
उत्तर - नोएडा में
Q19- भारत का पहला और विश्व का तीसरा रेल विश्वविद्यालय स्थापित हुआ
उत्तर - वडोदरा ( गुजरात ) में
Q20- 24 नवंबर , 2020 को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मेगा फूड पार्क ( सुखजीत मेगा फूड पार्क ) का वर्चुअल शुभारंभ किया
उत्तर - फगवाड़ा ( पंजाब ) में
Q21- भारत का पहला मॉस ( काई ) गार्डन स्थापित किया गया है
उत्तर -खुरपाताल ( नैनीताल जिला ) , उत्तराखंड में
Q22- 22 नवंबर , 2020 को गोपाष्टमी के अवसर पर पूर्वोत्तर के पहले गाय अस्पताल का उद्घाटन
उत्तर - डिब्रूगढ़ ( असम ) में
Q23- कर्नाटक का 31 वां जिला होगा
उत्तर -विजयनगर
Q24- एशिया की पहली सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल की स्थापना की
उत्तर -परभणी ( महाराष्ट्र ) में
Q25- 30 अक्टूबर , 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य वन , आरोग्य कुटीर , एकता मॉल और बाल पोषण पार्क का उद्घाटन किया
उत्तर -केवड़िया ( गुजरात ) में
Q26- सरदार वल्लभभाई पटेल प्राणी उद्यान स्थित है
उत्तर -केवड़िया ( गुजरात ) में
Q27- फलों एवं सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) / आधार मूल्य निर्धारित करने वाला देश का पहला राज्य है
उत्तर - केरल
Q28- उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन ( NATO ) एक नया अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करेगा
उत्तर - रैमस्टीन ( जर्मनी ) में
Q29- 20 अक्टूबर , 2020 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले मल्टी
उत्तर - मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की आधारशिला रखी- जोगीघोपा ( असम ) में
Q30- भारत का पहला सैंड ड्यून पार्क विकसित किया जाएगा
उत्तर - गोवा में
Q31- अक्टूबर , 2020 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में शामिल होने वाला 190 वां सदस्य देश है
उत्तर - अंडोरा
Q32- अक्टूबर , 2020 में पश्चिम बंगाल के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ( महासिन अली खान के नेतृत्व में ) भारत में पहला ड्रैगनफ्लाई जीवाश्म खोजा है
उत्तर - लातेहार , झारखंड में
Q33- भारत में पहली बार हींग कल्टिवेशन शुरू किया गया
उत्तर - लाहौल और स्पीति ( हिमाचल प्रदेश ) में
Q34- 9 अक्टूबर , 2020 को जल शक्ति मंत्रालय की घोषणा के अनुसार , ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत नल - जल कनेक्शन प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य
उत्तर - गोवा
Q35- विश्व आर्थिक मंच और गाइडेंस एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से भारत के पहले उन्नत विनिर्माण केंद्र ( AMHUB ) की स्थापना की जाएगी
उत्तर - तमिलनाडु में
Q36- 13 अक्टूबर , 2020 को केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने आयुष संबंधी व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय कच्ची ओषधि भंडार केंद्र ( RRDR ) का शुभारंभ किया
उत्तर - चेन्नई में
Q37- फेसियल रिकग्निसन के माध्यम से टैक्स भुगतान की सुविधा शुरू करने वाला पहला देश
उत्तर - सिंगापुर
Q38- 25 सितंबर , 2020 को केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर देश को समर्पित किया
उत्तर - गोगामुख, असम में
Q39- 25 सितंबर , 2020 को मध्य प्रदेश में विश्वस्तरीय दिव्यांग खेल केंद्र का शिलान्यास किया गया
उत्तर - ग्वालियर में
Q40- केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने देश के पहले चिकित्सकीय उपकरण पार्क का शिलान्यास किया
उत्तर - थोनक्कल ( लाइफ साइंस पार्क )
Q41- 15 सितंबर , 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना ( PMSSY ) के तहत एक नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) के स्थापना की मंजूरी
उत्तर - दरभंगा ( बिहार ) में
Q42- सितंबर , 2020 में संप्रभु ( Sovereign ) एसडीजी ( सतत विकास लक्ष्यों ) वाला बॉण्ड जारी करने वाला विश्व का पहला देश बना
उत्तर - मेक्सिको
Q43- अरुण जेटली भेमोरियल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित है
उत्तर - हीरानगर , कलुआ ( जम्मू - कश्मीर )
Q44- 13 सितंबर , 2020 को केंद्रीय मंत्री आर . के . सिंह ने किशनगंज दरभंगा 400 के.बी. ट्रांसमिशन लाइन के लिलो निर्माण की आधारशिला रखी
उत्तर - सहरसा , बिहार में
Q45- 3-7 फरवरी , 2021 के मध्य एयरो इंडिया -21 ( Aero India - 21 ) के 13 वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा
उत्तर - येलहंका एयरफोर्स स्टेशन , बंगलुरू , कर्नाटक
Q46- राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जाएगी
उत्तर - नई दिल्ली में
Q47- 8 सितंबर , 2020 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने देश की पहली एकीकृत वायु एंबुलेस सेवा की शुरुआत की
उत्तर - बंगलुरू के जक्कुर एरोड्रम में
Q48- 9 सितंबर , 2020 को तत्कालीन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश में स्थापित की गई जैविक खाद्य प्रसंस्करण इकाई मेसर्स ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया । यह इकाई स्थापित की गई है
उत्तर - बाराबंकी ( उत्तर प्रदेश ) में
Q49- विश्व का सबसे बड़ा सौर वृक्ष ( Soler Tree ) स्थापित किया गया है
उत्तर - दुर्गापुर ( पश्चिम बंगाल ) में CSIR - CMERI की आवासीय कॉलोनी में
Q50- भारत का पहला क्षेत्रीय मतदाता जागरूकता केंद्र की स्थापना की जाएगी
उत्तर - जयपुर
One Liner Current Affairs in Hindi 15 February 2021 , February month current affairs quiz in hindi 2021 | |||
---|---|---|---|
One Liner Current Affairs in Hindi 15 February 2021 ? Current gk in hindi 2021? Current news in current affairs 2021? Latest current affairs 2021? Letest Current affairs Quiz in Hindi 16th February 2021 ? Gk current affairs 2021 in hindi. |
टिप्पणियाँ